जमशेदपुर : जिले के बहरागोड़ा में एक टैंकर अनियंत्रित होकर यात्री शेड से टकरा गया। जिसमें दो लोगो की मौत हो गई। यह घटना बड़सोल खंडामौदा चौक की है। यहां स्थित यात्री शेड से एक टैंकर अनियंत्रित होकर टकरा गया। घटना में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी है। जबकि तीन लोग घायल हुये हैं। सभी घायलों को इलाज के लिये स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और शव को लेकर सड़क को जाम कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी।









