जामताड़ा : साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जामताड़ा साइबर क्राइम थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात करमाटांड़ थाना क्षेत्र एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने किया खुलासा
मामले का खुलासा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने मंगलवार को साइबर थाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की। उन्होंने बताया कि एसपी मनोज स्वर्गियरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार पंजिकार की अगुवाई में टीम गठित कर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुचियाडीह गांव एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरबंधा में छापेमारी की गई।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
छापेमारी के दौरान मसूद अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, रहमान अंसारी, शहबाज अंसारी, शाकिर अंसारी तथा मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सफाउल अंसारी और अबूतालिब अंसारी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 27/23 दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है।
इस तरीके से लोगों के खाते से उड़ाता था पैसा
एसडीपीओ मिंज ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी फोन पे ऐप में सर्च कॉलम में रेंडम मोबाइल नंबर डालकर किसी व्यक्ति के खाता से लिंक फोन पे वॉलेट धारक का नाम, पता की जानकारी लेकर उन्हें कॉल करते थे और प्रलोभन देकर उनके एटीएम कार्ड को स्कैन करवाते थे। जिससे एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर और एक्सपायरी डेट हासिल कर ट्रांजैक्शन के दौरान ओटीपी हासिल करके साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे।
इसके अलावा बिजली बिल उपभोक्ता का कंज्यूमर नंबर लेकर विभिन्न राज्यों के विभागीय कर्मियों की मिलीभगत से साइबर ठगी का पैसा ट्रांसफर करते थे और उसके एवज में कर्मी कमीशन काटकर इन साइबर अपराधियों को नगद रुपया इनके खाते में भेजता था। इस मामले में गिरफ्तार मसूद अंसारी का पुराना अपराधिक इतिहास है। वर्ष 2021 में साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है। साइबर अपराधियों के पास से 11 मोबाइल फोन और 14 सिम कार्ड बरामद किया गया है। जिसे पुलिस खंगाल रही है।









