झारखंड के चतरा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा की सुरक्षा का जिम्मा संभालने पहुंचे जवान बाल-बाल बचे हैं. जिस टाउन हॉल में इन जवानों को ठहराया गया है उसकी छत के प्लास्टर टूट टूटकर गिरने लगे. और इसी के नीचे जवानों के बेड थे, हथियार रखे हुए थे. गनिमत रहा की जब छत का प्लास्टर गिरा उस समय वहां पर कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि 13 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा चतरा पहुंचेगी जहां जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में वो सभा को संबोधित करेंगे जिले को कई सौगातें देंगे. समीक्षा बैठक और योजनाओं का औचक निरीक्षण का कार्यक्रम है. बता दें सीएम हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा के तहत फरवरी में ये अंतिम कार्यक्रम है, इसी महीने विधानसभा का बजट सत्र भी शुरु हो रहा है.