Desk. भारतीय कुश्ती के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में एक ही प्रतिभाशाली युवक है जय शाह, उसी को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बना दो। खिलाड़ी को भी मत बनाओ, कोई कुछ नहीं कहेगा।
उन्होंने मोदी सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि सरकार 9 साल का जश्न मना रही है। क्या 9 साल पहले कभी हुआ कि लड़कियों की जात देखी गई। उन्होंने कहा कि पहलवान जो भी नीतियां बनाएंगे हम उनके साथ हैं। मैं किसी भी आक्रामक फैसले का समर्थन नहीं करूंगा। चढ़ाई एक दम नहीं होगी, एक कदम लेकर देखना होगा, संगठित होना होगा।
वहीं दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें पहली एक नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई है। वहीं पहलवान के इस अंदोलन को खाप का भी समर्थन मिला है। बते दिन खाप ने पहलवानों के समर्थन में कई महापंचायत की है।










