झरिया : सिंह मेशन के समर्थक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने सोमवार देर रात घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई। मृतक का नाम धनंजय यादव बताया जा रहा है। यह घटना झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर की है।
धनंजय यादव के ऊपर पहले भुजाली से किया हमला
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि घर में घुसने के साथ ही अपराधियों के द्वारा पहले धनंजय यादव के ऊपर भुजाली से हमला किया गया। इसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
देर रात घर में घुसकर अपराधियों ने उतारा मौत के घाट
धनबाद में हत्या को लेकर मिली जानकारी के अनुसार धनंजय यादव के पिता भगवान यादव घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे। जबकि धनंजय यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने कमरे में सो रहे थे। इसी बीच देर रात किसी ने दरवाजा खटखटाया, आवाज सुनकर धनंजय की पत्नी दरवाजा खोलने पहुंची। दरवाजा खुलते ही अपराधी घर के अंदर घुस गए। विरोध करने पर अपराधी ने धनंजय पर भुजाली से हमला कर दिया। पत्नी के द्वारा बीच-बचाव करने पर अपराधियों ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद अपराधियों ने गोली मारकर धनंजय की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अपराधी 6 की संख्या में पहुंचे थे।
अपराधियों की तलाश में पुलिस का छापा
इस घटना की सूचना मिलने के बाद झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के द्वारा आनन-फानन में शव को एसएनएमएमसीएच में भेजा गया है। वहीं अपराधियों की तलाश में पुलिस देर रात तक झरिया के विभिन्न इलाकों में छापेमारी करती रही।










