झरिया (धनबाद) : ट्रांसपोर्टर परवीन राय को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। चासनाला साउथ कालोनी उनके ऑफिस के समीप की यह घटना है। बताया जाता है कि हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं उसके बाद मौका देख फरार हो गया। मामला पाथरडीह थाना क्षेत्र का है।
स्थानीय लोगों का कहना है अपराधियों ने यहां पहुंचते ही पहले अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके चलते सारे दुकानें बंद हो गयी। इसके बाद ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय पर गोली चला कर उनकी हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में आनन-फानन में चासनाला स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










