पटना में वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से तैयारी में जुट गई है। पटना में 23 जून को विपक्षी पार्टियों होने वाली बैठक में झारखंड के CM हेमंत सोरेन भी रहेंगे शामिल .एक तरफ भाजपा अपने आपको और भी ज्यादा मजबूत करने में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों का नेतृत्व कर रही जेडीयू भी अपनी तैयारी जोर शोर से कर रहा है।
जनता दल यूनाइटेड ने मिलन समारोह का आयोजन किया
इसी को लेकर रविवार को जनता दल यूनाइटेड ने मिलन समारोह का आयोजन किया है।जिसमें राज्य के कई कार्यकर्ता जदयू में शामिल हुए।मिलन सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जेडीयू में शामिल कराने के बाद उनका स्वागत करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि आने वाले दिनों में जनता दल यूनाइटेड ही केंद्र में सत्ता को काबिज करने वाले भारतीय जनता पार्टी को हटाने का काम करेगी। राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि 23 जून को पटना में होने वाले विपक्षी पार्टियों की बैठक में सभी दल मौजूद रहेंगे।उस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल रहेंगे.
ये भी पढ़ें :- मजबूती के साथ डुमरी उपचुनाव लड़ेगी आजसू पार्टी- गुड्डू यादव