रांची, झारखंड: 4 जुलाई 2025 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के करीबी सहयोगियों के आठ ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई कोल ट्रांसपोर्टिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, और पावर सेक्टर से जुड़ी एक प्रमुख कंपनी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जाँच के तहत की जा रही है। ED की टीमें रांची, हजारीबाग, और बड़कागांव में एक साथ सक्रिय हुईं, जहाँ अंबा प्रसाद के सहयोगी संजीत के किशोरगंज (रांची) स्थित आवास और उनके निजी सहायकों संजीव साव, मनोज दांगी, और पंचम कुमार के बड़कागांव स्थित ठिकानों पर तलाशी ली गई।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान सभी स्थानों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। यह कार्रवाई मार्च 2024 में हुई पिछली छापेमारी का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें ED ने अंबा प्रसाद, उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, भाई अंकित राज, और अन्य रिश्तेदारों के ठिकानों पर तलाशी ली थी। उस दौरान 35 लाख रुपये नकद, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों और बैंकों की नकली मुहरें, हस्तलिखित रसीदें, डायरियाँ, और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे।