झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार पलामू प्रमंडल में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन किया है। इस जांच में पाया गया कि पलामू में 95,684, गढ़वा में 70,000 और लातेहार में 40,000 लाभुकों के नाम स्वीकृत सूची से हटा दिए गए हैं। अब केवल योग्य लाभुक ही योजना का लाभ प्राप्त करेंगे। राज्य सरकार ने तीनों जिलों के प्रशासन को इस बदलाव की जानकारी भेज दी है और अब घर-घर जाकर लाभुकों का सत्यापन किया जा रहा है।
जांच के अनुसार, दिसंबर में पलामू जिले में कुल 3,72,937 लाभुकों के खाते में राशि भेजी गई थी, जबकि वर्तमान में केवल 2,77,253 लाभुकों को भुगतान की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह, लातेहार में दिसंबर में 1,46,000 लाभुकों के खाते में राशि भेजी गई थी, जबकि अब केवल 1,06,000 लाभुकों के नाम दर्ज हैं। गढ़वा में भी पहले 2,42,000 लाभुकों को राशि पहुंचाई गई थी, जबकि अब 1,65,000 लाभुकों के नाम स्वीकृत सूची में शामिल हैं।
राज्य स्तर पर सभी जिलों के साथ हाल ही में ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें देखा गया कि ऑनलाइन डाटा में लाभुकों की संख्या काफी कम हो गई है। सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक समीरा एस से संपर्क करने की कोशिश की गई, पर उनका फोन नहीं उठाया गया। जिले के किसी अधिकारी ने भी इस विषय पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है। इससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार केवल योग्य लाभुकों को ही मंईयां सम्मान योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सख्त कदम उठा रही है।