Desk. पटना हाईकोर्ट को नये चीफ जस्टिस मिल गया है। हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने बुधवार को शपथ ली है। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उन्हें शपथ दिलाई है। कृष्णन विनोद चंद्रन पटना हाईकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस बने है। के रूप में शपथ ली हैं। चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन इससे पहले केरल हाईकोर्ट के जज थे। इसे पहले पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल थे।