Desk. कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को भारत सरकार ने सीबीआई का डायरेक्टर नियुक्त किया है। वे दो साल तक इस पद पर रहेंगे। वे 1986 बैच के IPS अधिकारी है। सीबीआई के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। प्रवीण सूद का नाम सीबीआई डायरेक्टर की रेस में पहले से ही सबसे आगे चल रहा था।
नये सीबीआई डायरेक्टर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवीई चंद्रचूड़ और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में सीबीआई निदेशक पद के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का चयन किया गया था।
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने डीजीपी प्रवीण सूद को नालायक कहा था। 14 मार्च को शिवकुमार ने कहा था कि हमारा डीजीपी नालायक है। वह इस पद के लायक नहीं है। वह तीन साल से डीजीपी हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं। उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए।
प्रवीण सूद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं। सूद आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट और आईआईएम बेंगलुरु से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। वे 22 साल की उम्र में पुलिस सर्विस में आए। वे बेल्लारी और रायचुर जिले में एसपी रहे। इसके अलावा बेंगलुरु और मैसूरु में वे डीसीपी भी रहे। जून 2020 में प्रवीण सूद कर्नाटक के DGP बनाये गये थे।









