नई दिल्ली : कर्नाटक की जनता को अभी नए सीएम का इंतजार अभी और करना होगा। क्योंकि नए सीएम को लेकर चार दिन से जारी कयासों का दौर अभी थमा नहीं है। इसपर अभी मंथन चल रहा है। सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार में से किसी एक को चुनने की प्रक्रिया में अभी और समय लगेगा। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि अभी इसपर मंथन जारी है। अगले 48-72 घंटों में, हमारे पास कर्नाटक में एक नया मंत्रिमंडल होगा।
अभी सीएम के नाम का एलान बाकी- सुरजेवाला
कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि इस समय पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विचार-विमर्श कर रहे हैं। जब भी कांग्रेस कोई फैसला करेगी हम सूचित करेंगे। अगले 48-72 घंटों में, हमारे पास कर्नाटक में एक नया मंत्रिमंडल होगा।
अपने भाई के आवास पहुंचे डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार अपने भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अफवाहों पर विश्वास न करें। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी डीके शिवकुमार को राज्य का उपमुख्यमंत्री पद सौंपने को तैयार है, लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं हैं। माना जा रहा है कि डीके शिवकुमार मामला सुलझने तक दिल्ली में ही रहेंगे।
डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया से राहुल गांधी ने की मुलाकात
कर्नाटक में जीत के बाद दिल्ली आए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने राहुल गांधी से मुलाकात की है। यह दोनों ही नेता राज्य में सीएम पद की दावेदारी ठोंक रहे हैं। फिलहाल गेंद आलाकमान के पाले में है। मिली जानकारी के अनुसार डीके शिवकुमार राजी नहीं हैं। उन्होंने राहुल गांधी के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी। दोनों की करीब सवा दो घंटे तक बैठक चली।
10 जनपथ के बाहर जुटे डीके शिवकुमार के समर्थक
उधर, डीके शिवकुमार के समर्थक 10 जनपथ के बाहर जुट गए हैं। अभी शिवकुमार 10 जनपथ में ही मौजूद हैं और राहुल गांधी के साथ बैठक कर रहे हैं। वहीं सिद्धारमैया के सीएम बनने की खबर सामने आते ही उनके समर्थक बेंगलुरु स्थिति आवास पर जुटना शुरू हो गए। समर्थकों ने उनके पोस्टर पर दूध भी चढ़ाया।









