- रामगढ़ जिला केशरवानी वैश्य सभा के द्वारा सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया
रामगढ़ : आज दिनांक 06/08/2024 दिन बुधवार को केशरवानी वैश्य सभा द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी
अक्षत वेंकट हॉल कुजू में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित एवं कुलगोत्राचार्य महर्षि कश्यप ऋषि के चित्रों पर पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में रामगढ़ जिला केशवानी वैश्य सभा के तमाम पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में परिवार के महिलाएं उपस्थित रहे। रामगढ़ जिला केशरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष श्री किशोरी लाल केशरी ने सावन महोत्सव कार्यक्रम की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्होंने सभी महिलाओं को समाज में आगे बढ़- चढ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। महिलाएं समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। समाज के महामंत्री उमेश केशरी ने अपने संबोधन में पूरे समाज को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किए। कार्यक्रम को उत्साह एवं जोश बढ़ाने में अनुराग म्यूजिकल ग्रुप रामगढ़ में सभी आगंतुकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस आयोजन में परिवार के बच्चों के द्वारा गीत -संगीत, नृत्य से सभी को उत्साहित किया। साथ ही महिलाओं ने भी चेयर रेस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर समाज सम्मानित किया। साथ ही समाज के आए हुए सभी आगंतुकों को रामगढ़ जिला केशवानी वैश्य सभा द्वारा कश्यप ऋषि का चित्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन समाज के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ने किया।
उत्सव समाप्ति पूर्व सभी ने मिष्ठान एवं खान पान में भरपूर आनंद लिया।
मौके पर केशरवानी वैश्य समाज के संरक्षक अर्जुन केशरी, दासों केशरी,वंशी केशरी , कोषाध्यक्ष संजय केशरी, मीडिया प्रभारी संतोष केशरी, नगर अध्यक्ष कुजू के अमित केशरी, रघुनंदन केशरी, पिंटू केशरी, रितेश केशरी, मनोज केशरी, मिथलेशकेशरी,अखिलेश, मुकेश, मिंटू, विजय, निखिल सरिता देवी, शीला देवी, नीलम केशरी,ज्योति केशरी,खुशबू केशरी, ज्योति केशरी, चिन्ता देवी, दीपिका, रानी ,समीक्षा,रेखा देवी,एवं बड़ी संख्या,समाज के सदस्य एवं महिलाएं उपस्थित रही।
रिपोर्ट:- कुमार मिश्रा