Desk. भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के समर्थन में आज मुजफ्फरनगर में खाप महापंचायत हुई। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा पहलवान किसी जाति के नहीं हैं, इनकी जाति तिरंगा है। हम भी विदेश में अपनी पार्टी का नहीं देश का झंडा लेकर जाते हैं। अगर न्याय नहीं मिलता तो पूरे देश में ये लड़ाई लड़ेंगे।
राकेश टिकैत ने कहा कि योद्धाओं की कोई जाति नहीं होती। पांच तारीख को ये मीटिंग कर रहे हैं तो करें, हम भी करेंगे। हर खाप हर समाज की मीटिंग करेंगे। हम इंटरनेशनल फेडरेशन में भी जाएंगे। खाप चौधरियों की एक कमेटी बनेगी और राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मिलेंगे। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कल खाप पंचायत की बैठक होगी, जिसमें आज का फैसला रखा जाएगा और उसके बाद सर्वसम्मति से फैसला सुनाया जाएगा।
पहलवानों के समर्थन में बाल्यान खाप के प्रमुख और भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने ये खाप महापंचायत बुलायी है, जिसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से खापों के प्रमुख हिस्सा लेने पहुंचे। इससे पहले मंगलवार को पहलवान इस मामले में कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए गंगा में अपने मेडल बहाने गये थे, लेकिन नरेश टिकैत ने उन्हें मना लिया था और पांच दिन का समय मांगा था।
पहलवानों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि हम संवेदनशील तरीके से इस विषय से निपट रहे हैं। खिलाड़ियों ने कमेटी बनाने, एफआईआर दर्ज कराने सहित जो भी मांगें की हैं, उन्हें पूरा कर दिया गया है। मामले में जांच तेज गति से आगे बढ़ रही है और खिलाड़ियों को जांच खत्म होने का इंतजार करना चाहिए। खेल और खिलाड़ी दोनों ही हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।