Desk. पहलवान को लेकर बीजेपी सासंद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज लगातार दूसरे दिन कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत हुई। महापंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को 9 जून तक का समय देते हुए कहा कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर समझौता नहीं होगा। किसी के साथ कोई हादसा होता है तो जिम्मेदारी उसकी होगी। हम 9 जून के बाद पहलवानों को वापस जंतर-मंतर पर छोड़ कर आएंगे और देश भर में पंचायत करेंगे।
राकेश टिकैत ने कहा कि हमने यह फैसला किया है कि हम महिला पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए देश भर में ऐसे ही खाप पंचायत आयोजित करेंगे। शामली में 11 जून और हरिद्वार में 15 से 18 जून तक पंचायत होगी। टिकैत ने कहा कि पहलवानों के मामले में बीच का रास्ता नहीं निकालेंगे और बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर ही अड़े रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि हमारी महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिलता है तो 9 जून से हम आंदोलन अपने हिसाब से चलाएंगे।
किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर हमले करते हुए शुक्रवार को महापंचायत में कहा कि वो लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांट रही है। उन्हें जल्द ही परिवारों से बात करनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने अयोध्या वाली रैली रद्द कर दी क्योंकि महापंचायत का दवाब था, ऐसे ही हमें दवाब बनाए रखना होगा। आने वाले दिनों में कुछ नहीं होता तो हमारा धरना गांव-गांव में होगा।










