खतरों के खिलाड़ी सीजन-13 : खतरों के खिलाड़ी सीजन-13 की शूटिंग चल रही है. साउथ अफ्रीका में रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग करा रहे हैं. स्टंट बेस्ट इस रियलिटी शो में सेलिब्रिटीज कई खतरनाक स्टंट करते हैं. खबर आ रही है कि नायरा बनर्जी को चोट लग गई है.
वाटर बेस्ड स्टंट के दौरान लगी चोट
बताया जा रहा है कि नायरा बनर्जी एक वाटर बेस्ड स्टंट कर रही थी. नायरा ने नीपैड या फिर लंबे मोजे नहीं पहने थे और बोट पर स्टंट करने के दौरान उन्हें चोट लग गई. नायरा बनर्जी से पहले ऐश्वर्या शर्मा और अर्जित तनेजा को चोट लगी थी.
नहीं आई नायरा के जोश में कमी
चोट लगने के बावजूद नायरा बनर्जी ने अपना स्टंट पूरा किया. बताया जा रहा है कि घायल होकर भी अपने डेडीकेशन और फ्लैक्सिबिलिटी की वजह से नायरा ने अपना टास्क पूरा किया. नायरा के इस डेडीकेशन और हिम्मत की उनके को कंटेस्टेंट ने भी तारीफ की है.
बता दे कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में शिव ठाकरे, डेजी शाह, शीजान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बॉस राय और कई पॉपुलर चेहरे शामिल हैं।
ये भी पढ़े :- ईसाइयों के सबसे बड़े देश में हिंदुओं की जनसंख्या बढ़ी, डेढ़ दशक में दोगुनी हुई आबादी