कोडरमा : जिले की पुलिस को आज बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र बेदी पंचायत के ओकरचूंवा गांव के खपरैल मकान से उत्पाद विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लगभग 700 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख आंकी जा रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है की कि आखिरकार कितनी मात्रा में शराब बरामद हुई है। शराब को माफियाओं के द्वारा बिहार में खपाने की तैयारी थी। पुलिस के द्वारा शराब तस्कर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इस पूरे मामले में बिहार के एक बड़े शराब तस्कर का नाम सामने आ रहा है। पुलिस तस्कर को ट्रैप करने में लगी हुई है। हालांकि पुलिस के द्वारा गांव के ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।










