कोडरमा : जिले के तिलैया डैम ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमोबरवाडीह से रिश्ता शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक युवक ने अपनी भाभी का अश्लील वीडियो बनाया और फिर वायरल कर देने की धमकी दे कर लगातार दुष्कर्म करता रहा। जिसके बाद 22 वर्षीय विवाहिता ने एफआईआर दर्ज करा कर अपनी आपबीती पुलिस को बताई। तिलहर डेम ओपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शनिवार को उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया है।
आपको बता दें पीड़िता ने 12 जुलाई को तिलैया डैम ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं पीड़ित महिला को भी सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया। मेडिकल जांच के बाद कोडरमा न्यायालय में प्रस्तुत कर 164 का बयान दर्ज कराया गया है।










