रामगढ़, झारखंड: कुजू कोलियरी शिव मंदिर में आगामी 3 जून से तीन दिवसीय श्री श्री 1008 भगवान कार्तिकेय पुनः प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। महायज्ञ समिति के अध्यक्ष चितरंजन सिंह उर्फ पप्पू, सचिव आदित्य शंकर सिंह, और कोषाध्यक्ष सरोजा नंद झा ने संयुक्त रूप से बताया कि 3 जून को भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ होगा। इस उत्सव में क्षेत्र के धर्मप्रेमी भक्तों की भागीदारी से मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर होगा। आयोजन समिति ने सभी से तन, मन, और धन से सहयोग करने की अपील की है।

महायज्ञ के दूसरे दिन, 4 जून को अन्ना धीवास, शैय्या धीवास, नगर भ्रमण, और प्रवचन जैसे धार्मिक अनुष्ठान होंगे। समापन के दिन, 5 जून को हवन, पूर्णाहुति, और भंडारे के साथ यह महायज्ञ भव्य रूप से संपन्न होगा। समस्त धार्मिक अनुष्ठान रीवा, चंदेला (मध्यप्रदेश) के विख्यात यज्ञाचार्य पंडित दिनेश तिवारी की देखरेख में संपन्न होंगे। उनके साथ आचार्य पंडित सत्येंद्र कुमार मिश्र और बक्सर के प्रसिद्ध कथावाचक रामनारायाणचार्य जी महाराज भी इस आयोजन को और अधिक आध्यात्मिक बनाएंगे। यह महायज्ञ भगवान कार्तिकेय के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक होगा।
कुजू कोलियरी शिव मंदिर में आयोजित यह महायज्ञ न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सामुदायिक एकता और सहभागिता को भी बढ़ावा देगा। समिति ने क्षेत्रवासियों से इस पवित्र आयोजन में शामिल होकर भगवान कार्तिकेय की कृपा प्राप्त करने और अपने परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया है।
-रिपोर्टर: कुमार मिश्रा










