पलामू. झारखंड प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लाखों नागरिकों के रोजगार का सबसे बड़ा साधन लाह की खेती का रास्ता प्रशस्त हो गया है। उद्घोष फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, पलामू निवासी के द्वारा वर्षो से चलाया जा रहा अभियान ” लाह की खेती को कृषि का दर्जा ” में झारखण्ड सरकार के द्वारा दिनांक 17 अप्रैल के कैबिनेट बैठक में मुहर लग गई है।
ज्ञात हो कि इनके द्वारा वर्ष 2019 में “पलाश यात्रा” पलामू से दिल्ली की पदयात्रा के सहित विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो, झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, जोबा मांझी, मिथलेश कुमार ठाकुर सहित कई विधायको, मंत्रियों से मिलकर इसकी मांग की थी। इस पर झारखण्ड सरकार ने केबिनेट की बैठक में सहमति प्रदान कर दी है।
उन्होंने कहा कि इस योजना से लाह किसानों के आय में चौगुनी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि उद्घोष फाउंडेशन और प्रदेश के सभी लाह कृषकों की ओर झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित सभी को हार्दिक बधाई।