बिहार : लखीसराय में एक महिला ने हिम्मत की मिसाल देते हुए अपने बच्चे की जान बचाई। मामला बिहार के लखीसराय जिले के क्यूल नदी के किनारे का है, जहां एक महिला अपने घर में खाना बना रही थी। अचानक शॉर्ट सर्किट हुई और घर में आग लग गई। घर में लगी आग से जान बचाने के दौरान बच्चे के साथ किऊल नदी में कूदने से महिला की मौत हो गई। वही महिला के सिर में गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई है.महिला का नाम चंदा बताया जा रहा है . वहीं बच्चा सुरक्षित है.बच्चे का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल, मासूम खतरे से बाहर बताया जा रहा है.हैरान करने वाली यह घटना लखीसराय शहर के पुरानी बाजार महावीर स्थान की है।
नदी में फेंककर बचाई बेटे की जान
घर में धुएं का गुबार फैलता देख महिला ने अपने 3 साल के बेटे को आग से बचाने के लिए घर की खिड़की से क्यूल नदी में फेंक दिया और फिर खुद भी नदी में कूद गई। हालांकि महिला अपनी जान नहीं बचा पाई और उसकी मौत हो गई। हुआ यह कि नदी में कूदने के दौरान महिला के सिर में गंभीर रूप से चोट लग गई और उसने दम तोड़ दिया।
शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग
लखीसराय जिले के पुराना बाजार महावीर स्थान पर क्यूल नदी के किनारे रविशंकर ज्वेलर्स नाम के दुकान स्थित आवास में अशोक कुमार की पत्नी चंदा देवी खाना बना रही थी। इसी दौरान घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते आग का गुबार उठ गया और पूरा घर धुंए से भर गया। बता दें कि महिला की मौत हो गई है वहीं मासूम बच्चा फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- भीषण गर्मी में पिघल गई ट्रेन की पटरी, लोको पायलट की समझदारी से लखनऊ में टला बालासोर जैसा बड़ा हादसा










