लालू परिवार के खिलाफ ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आज पटना स्थित ईडी दफ्तर में राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ हो रही है। राबड़ी देवी पहले ही अपनी बेटी मीसा भारती के साथ ईडी दफ्तर पहुंच चुकी थीं, और अब तेजप्रताप यादव भी वहां पहुंच गए हैं। यह पहली बार है जब तेजप्रताप यादव से इस मामले में तीखे सवाल पूछे जाएंगे। ईडी दफ्तर के बाहर आरजेडी समर्थकों की भारी भीड़ जुटी है, जो लालू परिवार के समर्थन में नारेबाजी कर रही है।
यह पूरा मामला “लैंड फॉर जॉब स्कैम” से जुड़ा हुआ है, जिसमें आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 के बीच रेलवे में नौकरी देने के बदले भूमि और संपत्ति हासिल की। इस प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर नियमों का उल्लंघन हुआ। इस घोटाले के तहत बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से अधिक जमीन बेहद कम कीमत पर खरीदी गई, जो सरकारी दर से काफी कम थी। ईडी ने पहले ही इस मामले में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती से पूछताछ कर चुकी है और अब तेजप्रताप यादव से पूछताछ मामले को नए मोड़ पर ले जा सकती है।
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि इस घोटाले में मुंबई, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जैसे क्षेत्रों में रेलवे में नौकरी देने के बदले लालू परिवार ने संपत्ति और भूमि प्राप्त की। ईडी की टीम ने आज तेजप्रताप से पूछताछ शुरू कर दी है और कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही लालू यादव से भी फिर से पूछताछ होगी। समर्थकों के प्रदर्शन और विरोध के बीच इस जांच को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है।