रामगढ़, झारखंड के लपंगा क्षेत्र में चोरधारा पंचायत में 11 जून 2025 को उपमुखिया करण सिंह की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद त्वरित कार्रवाई हुई। सांसद प्रतिनिधि भुरकुंडा मंडल राकेश सिन्हा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए 12 जून 2025 को CCL (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) के महाप्रबंधक अजय सिंह से मुलाकात की। राकेश सिन्हा और उपमुखिया करण सिंह ने सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) और मांग पत्र सौंपा। इस पत्र में पहले से निर्गत समुदायिक भवन को विवादित स्थल से हटाकर चोरधारा पंचायत के प्रदूषण-मुक्त क्षेत्र में स्थानांतरित करने की मांग की गई।
राकेश सिन्हा ने महाप्रबंधक को बताया कि जिला परिषद द्वारा डीएमएफटी (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) कोष से समुदायिक भवन निर्माण के लिए 65×65 फीट की भूमि हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। साथ ही, उन्होंने लपंगा पंचायत में बिजली और पानी की गंभीर समस्याओं को भी उठाया। महाप्रबंधक अजय सिंह ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पानी की समस्या के लिए बोरिंग, सात बिजली के खंभे लगाने, जर्जर तारों को ठीक करने, और ट्रांसफॉर्मर में तेल डलवाने का वादा किया। यह कदम क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण है।
इस मुलाकात में सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा, उपमुखिया करण सिंह, बिक्की सरकार, और तरुण राज मौजूद थे। यह पहल चोरधारा पंचायत की जनता की मांगों को प्रभावी ढंग से प्रशासन तक पहुंचाने और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने का उदाहरण है। सांसद प्रतिनिधि और स्थानीय नेतृत्व की सक्रियता से न केवल समुदायिक भवन के लिए रास्ता साफ हुआ, बल्कि बिजली और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान की उम्मीद भी जगी। यह प्रयास रामगढ़ में सामुदायिक विकास और प्रशासनिक जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।
-रिपोर्टर: कुमार मिश्रा










