रांची : बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि आज है। राजधानी रांची के कोकर स्थित उनके समाधि स्थल पर कई दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेता व कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि दे कर उनको याद किया। इन सबके बीच बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम अलग थलग दिखते हुए नजर आए। कार्यक्रम में मौजूद किसी भी कार्यकर्ताओं ने उनसे न तो बात की और न ही श्रद्धांजलि देने के समय साथ दिखे। सभी ने लोबिन हेम्ब्रम से दूरी बनाते हुए दिखे।
‘जो अलग हैं वो अलग हैं हम जहां थे आज भी वहीं हैं’
इस संबंध में जब मीडिया ने विधायक लोबिन हेम्ब्रम से पूछा कि वे अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से दूर क्यों हैं? उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जो अलग हैं वो अलग हैं हम जहां थे आज भी वहीं हैं।
लेबिन हेंब्रम ने कई बार हेमंत सरकार को घेरा
बता दें कि लोबिन हेम्ब्रम बीते कुछ महिनों से लगातार हेमंत सरकार के खिलाफ बयान देते आ रहे हैं। खासकर राज्य सरकार ने जो स्थानीय परीभाषा दी थी उसको लेकर भी लोबिन हेम्ब्रम ने खुल कर विरोध किया था। मामले पर जेएमएम के अलग- अलग सूत्र पहले ही ये बता चुकी है कि आने वाले चुनाव मे लोबिन हेम्ब्रम का जेएमएम से चुनाव लड़ना मुश्किल है।
लोबिन हेम्ब्रम चुनाव से पहले कर सकते हैं बड़ा एलान !
पार्टी पहले से ही उनसे नारज चल रही है। इस सब बातों का अंदाजा लोबिन हेम्ब्रम को भी है। जिस कारण लोबिन भी काफी दिनों से पार्टी से अलग हो कर अपनी राजनीति कर रहे हैं। जिससे राज्य के अन्य पार्टी में उनके लिए कोई उपयोगी स्थान बन सके। उनके तेवर से ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में या चुनाव से पहले लोबिन हेम्ब्रम या तो अपनी पार्टी बनाएंगे या किसी पार्टी का दामन थामेेंगे।