लोहरदगा : पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लोहरदगा सदर थाना पुलिस ने लोहरदगा थाना क्षेत्र के कुटुम् दुपट्टा चौक और निंगनी कुंबटोली में छापामारी कर देसी और विदेशी शराब जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दुपट्टा चौक ब्राह्मणडीहा के किराना दुकानदार सुमन प्रसाद और निंगनी कुंबटोली के किराना दुकानदार चंदन कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सुमन प्रसाद के किराना दुकान से अवैध शराब की 17 बोतलें व चंदन कुमार साहू के घर से 16 विभिन्न ब्राडों के अंग्रेजी शराब के साथ-साथ 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।
छापेमारी दल में लोहरदगा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल उरांव, एसआई धनंजय पासवान, एसआई सूरज प्रसाद, संजू कुमार समेत थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंग्रेजी शराब में किंगफिशर, टंच लाइट, आठ पीएम, आरएस, एसआर जैसे ब्रांडों के करीब 20 लीटर और 10 लीटर देसी शराब और शराब नापने के उपकरण समेत अन्य सामान बरामद किया गए है। दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोनों किराना दुकान के आड़ में शराब की बिक्री अवैध रूप से कर रहे थे।










