लोहरदगा : जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में 22 मई को भंडरा सप्ताहिक बाजार आये वृद्ध जुबी उरांव का सिर कटा शव बरामद होने की घटना का उद्भेदन भंडरा पुलिस ने कर दिया है। घटना में संलिप्त हत्यारा सुरेंद्र उरांव पिता बिरसा उरांव ग्राम नवडीहा छोटका टोली को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर कटा हुआ सिर को भी बरामद कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और कुल्हाड़ी को भी बरामद किया गया है।
हत्यारा सुरेंद्र उरांव ने जुंबी उरांव की हत्या कर सर गायब करने की घटना को स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में भंडरा थाना कांड संख्या 29/ 2023 धारा 302, 201 के तहत दर्ज कर लिया गया है। जुबी उरांव की हत्या में 20 वर्षीय सुरेंद्र उरांव दरिंददिगी की सारी हदें पार करते हुए घटना को अंजाम दिया था। जुबी की हत्या कर उसका सर लेकर अपने घर आ गया एवं सर को एक पेड़ में छुपा दिया। हत्या में प्रयुक्त खून लगा टांगी एवं बसूला को अपने घर में रख लिया।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
घटना के दिन 22 मई को शाम में अंधेरा हो चुका था। मृतक जुबी उरांव भंडरा बाजार से वापस अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में नौडीहा ढलान में वह पीछे से टांगी से जुबी पर हमला कर दिया। टांगी से हमला करने के बाद जुबी सड़क किनारे नाली में जा गिरा। नाली में गिरने के बाद सुरेंद्र उसका पॉकेट एवं झोला में रखे सामानों का सर्च किया। इसके बाद सुरेंद्र उरांव अपने घर आया। घर से एक बसूला लेकर गया। बसूला से उसका गर्दन काट कर सर अलग किया। इसके बाद सर को लेकर अपने घर आ गया।
घर में खून से सना मिला टांगी
भंडरा पुलिस को सुरेंद्र के घर में खून से सना टांगी मिला है। जिसका प्रयोग सुरेंद्र ने जुब्बी की हत्या में की थी। हालांकि जुबी की हत्या किस कारण से किया गया वो अभी भी रहस्य बना हुआ है। हत्यारा सुरेंद्र ने पुलिस को हत्या के कारणों का कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकी भंडरा पुलिस आगे अनुसंधान में हत्या के कारण को गंभीरता से लेने की बात कह रही है।









