मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत स्थित महादेव पब्लिक स्कूल ने हर्शोल्लास के साथ मनाया गया 21 वां स्थापना दिवस.स्थापना दिवस समारोह के मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किए गए. कार्यक्रम के दौरान स्कूली निम्न बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम में बच्चों ने अपने प्रस्तुति से लोगों को छूने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को देखने आए सैकड़ों कि संख्या में अभिभावक लोग पहुंचे थे. सभी अभिभावक को अपने बच्चों पर गर्व महसूस कर रहे थे. अभिभावक लोग कार्यक्रम को देखकर सुबह से शाम तक डटे रहे.
वहीं महादेव पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर दिलीप कुमार में बताया कि इस ग्रामीण इलाको में स्कूलों का होना एक बहुत ही आवश्यक था इसीलिए यह स्कूल गरीब और असहाय लोगों के लिए स्कूल खोला गया है. इस स्कूल में गरीब और असहाय लोगों के बच्चे ही पढ़ते हैं. यह कार्यक्रम हर साल की भांति इस साल भी हम सभी शिक्षकों के द्वारा स्थापना दिवस मनाए गए हैं. कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक और आसपास के गांव के सेंकड़ों लोग मौजूद थे.