मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा स्थित मुरलीगंज में रविवार दोपहर में बीजेपी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच किसी ने कई राउंड फायरिंग कर दी। बताया जाता है कि कार्यकर्ताओं के बीच गोलियां चलाई गईं।
इस घटना में बीजेपी के एक कार्यकर्ता घायल हो गया। कहा जा रहा है कि फायरिंग के दौरान उनके पैर में गोली लगी है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल हुए कार्यकर्ता को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। आपसी कहासुनी में फायरिंग की बात सामने आई है। आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चलाई थी। बता दें कि मधेपुरा के मुरलीगंज में रविवार को बीजेपी ने प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें कई कार्यकर्ता शामिल होने आए थे। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।









