पटना : बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के नेता ललन सिंह, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो चुके हैं।
साल 2024 के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार होगी
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर चल रही है बैठक कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है। बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दल एकजुट होकर साल 2024 में होने वाले चुनाव में अपना दम दिखाने की तैयारी में जुट गए हैं। इस महाबैठक में कई महाऐलान होने की संभावना जताई जा रही है। कहा यह भी जा रहा है कि साल 2024 के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार होगी और बीजेपी को धराशाई करने के लिए नया फार्मूला तैयार होगा।
शरद पवार और सीताराम येचुरी भी इस बैठक में शामिल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के बाद इस पूरे बैठक की शुरुआत हुई है। बैठक में जितने भी विपक्षी दलों के नेताओं को न्योता दिया गया था सभी उपस्थित हुए हैं। बता दें कि दिल्ली से लेकर पंजाब और महाराष्ट्र तक के विपक्षी दलों के नेता इस बैठक में शामिल है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शरद पवार और सीताराम येचुरी भी इस बैठक में शामिल हुए हैं।
अब देखना है कि विपक्षी दलों की यह महाबैठक मिशन 2024 के लिए क्या महा प्लान तैयार करेगी? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की यह बैठक क्या रंग लाएगी आने वाला समय बताएगा।
ये भी पढ़े :- धनबाद : पत्नी की बात में आकर डीआरएम ने उतरवाए रेलकर्मी के कपड़े, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कर्मचारी