Desk. नोएडा में पुलिस ने एक मेड को पेशाब मिले पानी से पोंछा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यहां रहने वाले व्यक्ति ने घर पर साफ-सफाई करने वाली मेड के खिलाफ बिसरख पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि घर पर काम करने वाली महिला ने गलत हरकत करते हुए पेशाब मिले पानी से फ्लैट में पोंछा लगाया है।
घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें मेड पोंछे के पानी की बाल्टी के ऊपर बैठकर पेशाब करती रिकॉर्ड हुई है। फ्लैट मालिक ने मेड के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अब इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिकायत दर्ज कराने के साथ ही फ्लैट मालिक ने पुलिस को वीडियो भी सौंपा था, जिसमें मेड पानी की बाल्टी पर बैठकर पेशाब करती हुई दिखाई दे रही है। शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने मेड के हिरासत में लिया और फिर उससे पुछताछ की। शुरू में तो वह पुलिस के सामने पेशाब करने वाली बात से इनकार करती रही। फिर उसने सच कबूल करते हुए पानी की बाल्टी में पेशाब करने की बात मान ली। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।