- विधायक ममता देवी ने अपने गांव होहद में की पारंपरिक धान रोपनी, कहा – “मैं भी इसी मिट्टी की बेटी हूँ”
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता देवी जी ने आज दुलमी प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव होहद में परंपरागत तरीके से धान रोपनी कर ग्रामीण संस्कृति और किसान जीवन से अपने जुड़ाव को एक बार फिर दर्शाया।
इस अवसर पर गांव की बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने पारंपरिक लोकगीत गाते हुए धनरक्ति में विधायक महोदया का साथ दिया। खेतों में धान की बिचड़ियाँ रोपते हुए वातावरण में एक सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बन गया।
इस मौके पर विधायक श्रीमती ममता देवी जी ने कहा:
“मैं भी आपकी तरह इसी मिट्टी की बेटी हूँ — खेत, खलिहान और आपकी मेहनत से मेरा गहरा नाता है। आपके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी हूँ, क्योंकि यही मेरा फर्ज भी है और पहचान भी।”
विधायक महोदया ने यह भी कहा कि जनता से जुड़ाव केवल मंचों पर भाषण देने से नहीं होता, बल्कि उनके जीवन में सहभागी बनकर, उनके साथ खड़े होकर ही असली सेवा होती है।
यह कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए न केवल प्रेरणादायी रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि विकास और नेतृत्व की जड़ें तभी मजबूत होती हैं जब वे माटी से जुड़ी होती हैं।
मौके पर करदीप महतो, गुड़िया महतो, मोहन महतो, गायत्री देवी, शकुंतला देवी, कनिता देवी, रानी देवी, मानो देवी, रुकमणि देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट:- कुमार मिश्रा