रांची. हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से टांगी भी बरामद किया है। आरोपियों ने कबूल किया कि जादू-टोना के शक में हत्या को अंजाम दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कांड के वादी करमचन्द्र मुण्डा, पिता स्व० दुर्गाचरण मुण्डा, सा० जाहिर टीकर थाना तमाड़, जिला राँची के द्वारा थाना में दिये अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया गया कि दिनांक 27.05.23 को इनके पिता दुर्गाचरण मुण्डा दिवड़ी मंदिर के नजदीक स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने गये थे, ‘जब वादी के पिता दोपहर 12:00 बजे तक घर आपस नहीं आये तो वादी की माँ के द्वारा उनकी खोजबीन की जाने लगी। उसी क्रम में ग्राम (जाहिर टीकर से करीब 500 मीटर की दूरी पर वादी के पिता खून से लथपथ मृत अवस्था में मिले।
उक्त कांड का उदभेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बुण्डू रांची के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर हत्या में शामिल अपराधी कार्तिक मुण्डा, पिता स्व० गम्भीर गुण्डा, जाहिर टीकर, थाना तमाड़, जिला रांची एवं सुरेन्द्र मुण्डा, पिता स्व० भोठे मुण्डा, मुरलीडीह थाना तमाड़, जिला रांची को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी कार्तिक मुण्डा के द्वारा बताया गया कि टीबी० की बिमारी हो गयी थी, जब ये तांत्रिक को दिखाये तो तांत्रिक द्वारा बताया गया कि दुर्गाचरण मुंडा के द्वारा जादू-टोना कर दिया गया है, जिस कारण मुझे टी०बी० का बिमारी हो गया है। इसी कारण गुस्सा में आकर अपने दोस्त सुरेन्द्र मुण्डा के साथ मिलकर दुर्गाचरण की हत्या टांगी से कर दिया। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही के आधार पर टांगी को बरामद किया गया है।









