रांची. लंबी पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी से पहले ईडी ने छवि रंजन की मेडिकल जांच कराई। बीपी ब्लड शुगर और और कोविड-19 की जांच कराई गई। डॉक्टर ने बताया कि छवि रंजन की मेडिकल जांच में बीपी और ब्लड शुगर सामान्य हैं।
सेना जमीन घोटाला केस में पुख्ता सबूत मिलने के बाद हुई ईडी ने छवि रंजन को गिरफ्तार किया है। वह गुरुवार को दिन के 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे और लंबी पूछताछ के बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 13 अप्रैल को भूमि घोटाला केस में हुई छापेमारी और इससे संबंधित 7 लोगों की गिरफ्तारी के बाद छवि रंजन पर ईडी का शिकंजा कसने लगा था। 13 अप्रैल को ईडी ने छवि रंजन के भी रांची और जमशेदपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी।
24 अप्रैल को छवि रंजन ईडी के समक्ष पहली बार पेश हुए थे। तब ईडी ने उनसे 9 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे अकेले और फिर गिरफ्तार आरोपियों के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की थी। गिरफ्तार आरोपियों ने अधिकारियों से कहा कि उन्होंने जमीनों के जो फर्जी कागजात बनाए। फर्जी डीड तैयार की वह साहेब (छवि रंजन) के कहने पर की।









