झारखंड के पलामू में एक बार फिर लाल आतंक ने उत्पात मचाया है. थर्ड रेल लाइन टनल निर्माण स्थल पर उग्रवादियों ने धावा बोला, कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, वहां तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. रेलवे की थर्ड लाइन का निर्माण बरकाकाना से सोनगर के बीच किया जा रहा है. घटना के समय हिमालाया कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी सो रहे थे. उग्रवादियों ने मजदूरों को उठाया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. कई वाहनों में आग लगा दी, इसमें एक बोलेरे पूरी तरह से खाक हो गया. उग्रवादियों के जाने के बाद कर्मचारियों ने आग बुझाकर कई वाहनों को जलने से बचाया. हमले के पीछे प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का हाथ बताया जा रहा है. एक पर्चा भी मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.