गिरिडीह : मनरेगा योजना को पूर्ण किए बगैर निकासी करने, मजदूर की जगह मशीन से काम कर लेने समेत कई तरह की अनियमितता बरतने के मामले में दो रोजगार सेवकों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिन रोजगार सेवकों को बर्खास्त किया गया है उनमें सदर प्रखंड के जीतपुर पंचायत के रोजगार सेवक मोहम्मद तबारक हुसैन और मांगरोडीह पंचायत के रोजगार सेवक विजय कुमार वैद्य शामिल है। यह कार्रवाई गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने की है।
बता दें कि पूरी कार्रवाई अनियमितता की शिकायत के बाद गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। इसके अलावा मांगरोडीह पंचायत के मुखिया आशा देवी की वित्तीय शक्ति जब्त करने की भी कार्रवाई शुरू की गई है। जबकि मंगरोडीह के पंचायत सेवक बाबूजन मरांडी के विरुद्ध पपत्र गठित कर दिया गया है। डीसी ने इस तरह की गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ आगे भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।










