रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्पः झारखंड के 57 रेलवे स्टेशनों में एयरपोर्ट की तरह सुविधायें मिलेगी. अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों पर सुविधायें बढ़ाने का फैसला लिया गया है. योजना के तहत सरकार 176.53 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि झारखंड को केंद्रीय बजट से राज्य के रेलवे बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए अमृत रेल योजना के तहत 5,271 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. अश्विनी वैष्णव ने पहले ही कहा था कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण, वन मंजूरी और कानून व्यवस्था में सहयोग करे ताकि इन परियोजना को जल्द पूरा किया जा सके. काम चालू होने पर ट्रेनों के परिचालन के समय में भी बदलाव किया जायेगा.
जिन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा उनमें, टाटा नगर रेलवे स्टेशन, चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले बड़ाजामदा, बरकाकाना, मनोहरपुर, घाटशिला, चांडिल, राजखरसावां, मुरी, सीनी स्टेशन भी शामिल हैं.









