पटना : भारत सरकार ने एसपी सिंगला नाम की कंपनी पर अब जांच बिठा दी है। एस. पी. सिंगला वही कंपनी है, जो भागलपुर खगड़िया अगवानी पुल का निर्माण कर रही थी। भारत सरकार की तरफ से बैठाई गई जांच के दायरे में एसपी सिंगला कंपनी के पास मौजूद सभी निर्माण टेंडर आ गए हैं। बता दें कि सुल्तानगंज-अगवानी पुल कुछ दिन पहले गिर गया था। इस पुल को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन ने बनाया था। पुल गिरने के बाद बिहार में खूब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई थी। कंस्ट्रक्शन कंपनी को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे थे।
किसी अन्य कंपनी को दिया जाए टेंडर- शाहनवाज
भागलपुर में पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसपी सिंगला इस वक्त पंजाब में दो, हरियाणा में दो, बिहार में दो, उत्तर प्रदेश में एक और गुजरात में एक पुल के कंस्ट्रक्शन का काम कर रही है। शाहनवाज हुसैन ने मांग की है कि भागलपुर खगड़िया अगवानी पुल के निर्माण का टेंडर रिअसाइन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस पुल को रीडिजाइन कराने की जरूरत है। भागलपुर की जनता अब एस. पी. सिंगला के निर्माण से डरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब भागलपुर खगड़िया अगवानी पुल का टेंडर किसी अन्य कंपनी को दिया जाए। ताकि पुल का शुरू से निर्माण किया जा सके।
देश में एसपी सिंगला के निर्माण की होगी जांच- शाहनवाज
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरे देश में एसपी सिंगला के निर्माण की जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने जेपी सेतु और विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल पर भी जांच बैठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब उन सभी पुल निर्माण की जांच करेगी। ताकि सिंगला कंपनी के कंस्ट्रक्शन में हुई धांधली का पता लगाया जा सके।
अगवानी पुल के निर्माण में अब तक करीब 1700 करोड़ हुए खर्च
सुल्तानगंज-अगवानी पुल को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाने का जिम्मा लिया था, वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। गौरतलब है कि जब पुल ध्वस्त हुआ, उससे पांच घंटे पहले ही कंपनी के सभी अधिकारी और कर्मी फरार हो गए थे। भागलपुर अगवानी पुल के निर्माण में अब तक करीब 1700 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आ चुका है। पुल का टेंडर 2014 में करीब 6 सौ करोड़ रुपए से एसपी सिंगला ने लिया था। इसके बाद लगातार उद्घाटन में देरी और निर्माण में आ रही समस्या की वजह से पुल की कीमत 2023 तक 1600 करोड़ रुपए पहुंच गई।










