रांची. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,158 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना के कुल 44,998 एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं झारखंड में पिछले 24 घंटे में 27 नये संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 124 पहुंच गया है।
राज्य में 197 दिनों बाद ऐसा हुआ है, जब एक्टिव मरीजों की संख्या सौ के आंकड़े को पार कर रही है। 27 सितंबर को राज्य में सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज थे। फिलहाल, रांची समेत राज्य के 14 जिले कोरोना की चपेट में हैं। रांची में पॉजीटिविटी दर 0.08 फीसदी है।
वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 10 दिनों तक कोविड बढ़ेगा, लेकिन इसके बाद मामले कम होने लगेंगे। देश में बढ़ रहे कोविड के संक्रमण फिलहाल अभी स्थानीय चरण में हैं। आज रिकॉर्ड किए गए कोरोना के मामले सात महीनों में सबसे अधिक हैं।