सिडनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एरिना स्टेडियम में अपने संबोधन में कहा, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। हम राष्ट्र को एक परिवार के रूप में देखते हैं और विश्व को भी परिवार मानते हैं। यही वजह है कि जब हम जी-20 की अध्यक्षता का लोगो तय करता है, तो कहता है वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर। भारत वो देश है, जिसने कोरोना के संकट में दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में संकट की घड़ी में दवाइयां भेजी हैं।
भारत ने 100 से ज्यादा देशों को मुफ्त वैक्सीन भेजकर करोड़ों लोगों का जीवन बचाया। आपने जिस सेवा भावना से काम किया, वही हमारी संस्कृति की विशेषता है। आज सिखों के सरताज गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस है। हमें उनके जीवन से सभी की सेवा करने की शिक्षा मिलती है। इसी प्रेरणा से गुरुद्वारों के लंगरों ने कितने ही लोगों की सेवा की। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट भी आगे आकर मदद के लिए आगे आए।
शेन वॉर्न के निधन का पीएम ने किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, मुझे अच्छा लगा ये जानकर कि आपने आजादी का अमृत महोत्सव खूब धूमधाम से मनाया है। सिडनी, ऑपेरा हाउस जब तिरंगे की रोशनी से जगमग हुआ, तो हर भारतीय का हृदय भावविभोर हो गया। हमारे क्रिकेट के रिश्तों को 75 साल हो गए। पहली बार भारत में आईपीएल खेलने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर आई थीं। ऐसा नहीं है, हम सिर्फ सुख के साथी हैं। अच्छा दोस्त सुख का साथी तो होता ही है, दुख का भी साथी होता है।
पिछले साल जब शेन वॉर्न का निधन हुआ, तो भारतीयों ने भी शोक मनाया। ये ऐसा था कि हमने अपना कोई खो दिया हो। आप सभी यहां ऑस्ट्रेलिया में हैं। यहां के विकास को देख रहे हैं। आपका सपना रहा है कि भारत भी विकसित राष्ट्र बने। जो सपना आपके मन में है, यही सपना मेरा भी है। 140 करोड़ भारतीयों का सपना है। साथियों भारत के पास सामर्थ की कमी नहीं है। भारत के पास संसाधनों की कमी भी नहीं है। आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टेलेंट फैक्ट्री किसी देश में है, वो है भारत।
मोदी ने लखनऊ की चाट, जयपुर की जलेबी का किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हैरिश पार्क में चाट, जयपुर स्ट्रीट की जलेबी, उसका तो कोई जवाब ही नहीं है। आप कभी मेरे मित्र एंथनी अल्बनीस को वहां ले जाएं। जब खाने की बात चली है, तो लखनऊ का नाम आना स्वाभाविक है। मुझे पता चला है कि सिडनी के पास लखनऊ के नाम की जगह है, लेकिन मुझे ये नहीं पता कि वहां चाट मिलती है या नहीं।
समीर पांडे सिटी ऑफ पररामट्टा काउंसिल के मेयर चुने गए- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, कल ही भारतीय मूल के समीर पांडे सिडनी में सिटी ऑफ पररामट्टा काउंसिल के मेयर चुने गए हैं। मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूं।









