मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ मथुरा में पांच किलोमीटर पैदल चलने के बाद, ई-रिक्शा से 16 किलोमीटर की गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की. साधना सिंह ने पैदल ही गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की.
इसके बाद वे वृंदावन पहुंचकर बांके बिहारी के दर्शन किये. उन्होंने राधा कुंड के भी दर्शन किये. मंदिर के ज्ञानेंद्र गोस्वामी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराया. सीएम शिवराज सिंह को सेवायतों ने प्रसाद दिया और मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद दिया. शिवराज सिंह ने कहा कि राज्य और देश पर कृपा बनाये रखने के लिए उन्होंने, बांके बिहारी से प्रार्थना की.