Desk. दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है। 13वें स्थान से 12वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ एक दिन में 5.06 मिलियन डॉलर बढ़ी है। इस बढ़ोतरी के साथ मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 85.8 अरब डॉलर हो चुकी है।
वहीं मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति में 24 घंटे के दौरान 35.1 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और इनकी कुल संपत्ति 85.5 अरब डॉलर है। मार्क जुकरबर्ग ब्लूमबर्ग बिलिनेयर लिस्ट में 13वें स्थान पर हैं। वहीं भारत के दूसरे अमीर गौतम अडानी की संपत्ति पिछले 24 घंटे के दौरान अच्छी गिरावट हुई है और यह 21वें स्थान से खिसकर 23वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। एक दिन में गौतम अडानी को 704 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। इनकी कुल संपत्ति 56.4 अरब डॉलर रह गई है।
बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 36वें स्थान पर पहुंच चुके थे। हालांकि बाद में अरबपति ने अच्छी रिकवरी की है और अब अमीरों की लिस्ट में 23 स्थान पर आ चुके हैं। इस साल जनवरी से लेकर अभी तक गौतम अडानी की संपत्ति में 64.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।