दिनांक 29 जनवरी को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के 5th सेमेस्टर के छात्र उमा शंकर उराँव ने अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा (national aeronautics and space administration) की वेबसाइट में बग (bug) देखा और इसके लिया नासा के द्वारा उन्हें ‘हॉल ऑफ फेम’ certificate देकर सम्मानित किया गया था। इसके चार दिनों उपरांत पुनः 3 फरवरी को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के ही 5 th सेमेस्टर के छात्र उज्जवल राठौर ने नासा की साइट में बग देखकर इसकी रिपोर्ट की और फिर नासा ने इसे सही मानते हुए उसे हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया।
उज्जवल ने इस अवसर पर कहा कि उसे यह प्रेरणा उसके सहयोगी उमाशंकर से प्राप्त हुई। विद्यार्थियों की इस दोहरी उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ तपन कुमार शांडिल्य और कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने उज्ज्वल राठौर को सम्मानित किया . मौके पर कुलपति dr तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि इतने कम अंतराल पर दो विद्यार्थियों का नासा द्वारा हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया जाना इस तथ्य को प्रमाणित करता है कि dr श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के परिसर में काफी तीव्रता से एक सकारात्मक अकादमिक परिवेश का निर्माण हुआ है जो विद्यार्थियों के मन में शिक्षा और शोध की दिशा में कुछ नया करने का जुनून उत्पन्न कर रहा है। हाल के दिनों में विश्वविद्यालय में शोध और अनुसंधान की दिशा में नित नए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन वैज्ञानिक गतिविधियों का प्रतिफल है, उमाशंकर उरांव और अब उज्जवल राठौर की की यह उपलब्धि। यह इस बात का सूचक है कि अन्य संकाय के विद्यार्थी भी इस प्रकार की उपलब्धि की ओर प्रेरित होंगे। कुलसचिव dr नमिता सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि इतने कम अंतराल पर फिर से दूसरे विद्यार्थी को नासा द्वारा सम्मानित किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। इस सफलता पर इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के डॉ अनुपम कुमार, डॉ राहुल देव साह, डॉ राजेंद्र कुमार महतो, डॉ ज्योति बाला और डॉ प्रियरंजन ने उज्जवल राठौर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी।