भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने पटना में आयोजित अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछड़ों और अति पिछड़ों के सम्मान और अधिकारों को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आरक्षण और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने और जरासंध की आदमकद मूर्ति के अनावरण जैसे कार्यों को एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता का उदाहरण बताया।
डॉ. जायसवाल ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने केवल अपने परिवार के सदस्यों को आरक्षण और लाभ देकर आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम करते हुए पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए आरक्षण का कोटा बढ़ाने और जातीय गणना कराने जैसे कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के लोग बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल की बात करते हैं, लेकिन उनके अपने दल में यह लागू नहीं है।
इस सम्मेलन में हजारों लोगों की उपस्थिति ने एनडीए सरकार के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाया। डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार ने न केवल पिछड़ों और अति पिछड़ों को सशक्त बनाया है, बल्कि उनके आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए भी काम किया है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही उनके सच्चे हितैषी हैं। यह सम्मेलन सामाजिक न्याय और विकास के प्रति एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने का एक महत्वपूर्ण मंच बना।