नई दिल्ली : कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही माथापच्ची अब खत्म हो गई है। कांग्रेस ने आधिकारिक एलान कर दिया है। कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे। वहीं डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इसकी जानकारी कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। 20 मई को बेंगलुरु में दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण होगा। राज्य के नए सीएम का एलान होने के बाद पहली बार सिद्धारमैया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादों को नई सरकार पूरा करेगी। सभी गारंटियों को सरकार के गठन के बाद लागू कर दिया जाएगा।
सीएम के एलान के बाद सिद्धारमैया के आवास के बाहर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती
कांग्रेस के वरीष्ठ नेता सिद्धारमैया के नाम पर सीएम की मुहर लगने के बाद अब उनके आवास के बाहर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। उनके समर्थकों में खास उत्साह भी देखने को मिल रहा है। कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में सिद्धारमैया के पोस्टर, बैनर लगे दिखाई दे रहे हैं। वहीं नेता की तस्वीर लिये जय जयकार के नारे भी लगाए जा रहे हैं। इन समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के निवास के बाहर रखी गई आदमकद तस्वीर पर दूध चढ़ाया।
समर्थकों ने छोड़े पटाखे, बांटी मिठाइयां, सिद्धरमैया की तस्वीर पर चढ़ाया दूध
सिद्धारमैया के गृह जिले मैसुरू और पैतृक गांव सिद्दारमनाहुंडी में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। उनके समर्थकों व शुभचिंतकों ने पटाखे छोड़े, नृत्य किया, मिठाइयां बांटी और सड़क पर लगाई गई तस्वीर पर दूध चढ़ाया। समर्थक खुश है कि उनके नेता राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच बेंगलुरु में श्री कांतीरावा स्टेडियम में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अधिकारियों ने इस स्थान का मुआयना किया।
डीके शिवकुमार के घर के बाहर भी पुलिस बल तैनात
वहीं, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के आवास के बाहर भी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। बता दें, 20 मई को शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।









