गुवाहाटी : पीएम नरेंद्र मोदी आज गुवाहाटी असम के दौरे पर गए हुए हैं यहां पर वह जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में एक नई बीमारी आ गई है। मैं आप लोगों से अपने काम गिनाता हूं तो कुछ लोगों को परेशानी होती है कि उनको क्रेडिट क्यों नहीं दिया जाता है।
‘क्रेडिट के भूखों ने देश का बहुत अहित किया’
आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है, वो शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है लेकिन उनको क्रेडिट क्यों नहीं मिला। क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है।
‘देश की जनता के लिए हमने बहुत काम किये’
पीएम ने कहा, हमने वोटबैंक के बजाय देश की जनता की मुश्किलों को कम करने पर फोकस किया। हमने लक्ष्य बनाया कि हमारी बहनों को इलाज के लिए दूर ना जाना पड़े। हमने तय किया कि किसी गरीब को, पैसे के अभाव में अपना इलाज ना टालना पड़े। 2014 से पहले 10 सालों में करीब 150 मेडिकल कॉलेज ही बने थे, पिछले 9 वर्षों में हमारी सरकार में करीब 300 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। पिछले 9 वर्षों में देश में डठठै की सीटें भी दोगुनी बढ़कर एक लाख से अधिक हो चुकी हैं।
14,300 करोड़ की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज बिहू के त्योहार के पहले दिन असम के दौरे पर हैं और आज वह 14,300 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का असम में उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। पीएम ने आज जनता को संबोधित करने से पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया और ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की शुरुआत की। गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री भाग लेंगे।










