झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने पद की शपथ ली. झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक न्यायाधीश जस्टिस अपरेश कुमार सिंह उनहें राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ दिलाई. मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्रिमंडल के सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं की उपस्थिति रहे. वहीं चेन्नई से भी कई लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजभवन पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथग्रहण के बाद फूलों का गुलदस्ता दे कर राज्यपाल का स्वागत किया. इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम, विधानसभा अध्यक्ष सहित कार्यक्रम में कई लोगों ने राज्यपाल का स्वागत किया. वहीं बीजेपी सांसद संजय सेठ भी इस शपथग्रहण समारोह मौजूद रहे और शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल को बधाई दी.
सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार निचली सदन जा चुके हैं. इनकी गिनती बीजेपी के बड़े नेताओं में होती रही है. इसके अलावा बीजेपी ने इन्हें तमिलनाडू में पार्टी अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी सौंपी थी. अभी वह में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य थे. बीजेपी ने उन्हें केरल में पार्टी का प्रभारी बनाया. साथ ही सीपी राधाकृष्णन साल 2016 से साल 2019 तक अखिल भारतीय केयर बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बीजेपी के गद्दावर नेताओं में शामिल सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरूपुर जिला में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था. 16 साल की उम्र से आरएसएस और जनसंघ से सीधे जुड़े रहे हैं.