निरसा (धनबाद) : दहेज़ प्रताड़ना में एक और विवाहिता को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। ताजा मामला निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलकूपा पंचायत के बेलकूपा गांव का है। जहाँ बेलकूपा गांव निवासी सीएससी संचालक पप्पू महतो की पत्नी प्रीति देवी की मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे आसपास के क्षेत्र में फ़ैल गयी।
लोगों ने तुरंत इसकी सूचना निरसा पुलिस एवं मृतका के मायके वालों को दी। मृतका के पति पप्पू महतो का कहना है कि प्रीति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जबकि मृतका प्रीति के पिता गिरिडीह तारातांड निवासी कुलदीप प्रसाद वर्मा का कहना है कि शव देखने से साफ प्रतीत हो रहा है कि प्रीति की हत्या की गयी है।
मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने पति को लिया हिरासत में
मृतक महिला के पिता का कहना है कि ससुराल वाले हमेशा प्रीति को दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया करते थे। ससुराल वालों ने दहेज़ के लालच में अंधा होकर प्रीति की हत्या की है और इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति पप्पू महतो को हिरासत में ले लिया है। साथ ही प्रीति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। वहीं पुलिस पूरी मामले की जांच में जुट गयी है।









