बिहार में अब अश्लील, भड़काउ गानों पर सख्ती बरती जाएगी. सोशल मीडिया पर अश्लील और जातिसूचक भोजपुरी गाने अपलोड करने वालों पर कार्रवाई होगी. डबल मीनिंग, अश्लील और जातिसूचक भोजपुरी गानों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. महिलाओं और अनुसूचित जाति के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले गाने भी रडार पर हैं. महाशिवरात्रि और होली को लेकर खास सतर्कता बरती जाएगी.