जामताड़ा : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने श्रद्धांजलि दी। विधायक डॉ इरफान अंसारी ने एलान करते अपने 5 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया। साथ ही साथ विधायक ने अपने साथी विधायकों से भी आग्रह करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में आगे आकर मदद करें।
इरफ़ान अंसारी ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा मारे गए लोगों का जो आंकड़ा प्रस्तुत किया जा रहा है वह सरासर गलत है। साथ ही साथ कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी बड़ा दिल दिखाएं और मारे गए यात्रियों के परिवार वालों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देने का काम करे।
उन्होंने मारे गए छात्र छात्राओं के परिवार वालों को रेल में सरकारी नौकरी और अंबानी और अडानी से कहकर मारे गए छोटे-छोटे बच्चे के परिवार वालों को 50-50 लाख रुपया और मारे गए अन्य सभी यात्रियों के परिजनों को 25-25 लाख रुपया मुआवजा के रूप में शीघ्र दिलाने का काम करे।