75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच गोविन्द उच्च विद्यालय (टाउन हॉल) गढ़वा के मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। 12-12 ओवर का खेले गए इस मैच में प्रशासन एकादश की ओर से उपायुक्त शेखर जमुआर कप्तान रहे एवं नागरिक एकादश की ओर से आसुतोष रंजन कप्तान रहे। टॉस जीतकर प्रशासन एकादश 12 over में 4 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए, जिसमें बल्लेबाज मिनहाज द्वारा 24 गेंद में 76 रन (9 छक्का 4 चौका) की अतिसी पारी खेली गई।
फैंसी क्रिकेट मैच टाई रहा
नागरिक एकादश की ओर से गेंदबाज मनीष उपाध्याय ने 36 रन देकर 2 विकट लिए, गेंदबाज सिकंदर एवं भास्कर ने 1-1 विकट लिए। वहीं नागरिक एकादश द्वारा 136 रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी कर रहे आयुष नामक खिलाड़ी द्वारा महज 30 गेंद में 70 रन की धुआंधार पारी खेली गई। इसके बावजूद 7 विकेट खोकर 12 ओवर में नागरिक एकादश 135 रन ही जोड़ पाई। इस प्रकार प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच खेले गए फैंसी क्रिकेट मैच टाई रहा।
ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया
प्रशासन एकादश की ओर से बल्लेबाज मिनहाज एवं नागरिक एकादश की ओर से बल्लेबाज आयुष को बेहतर प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिसे उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ हीं पूरे मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे मनोज कुमार तिवारी को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।